T&C नियम व शर्तें
नियम व शर्तें:-
देवभूमि ऑनलाइन ब्लड बैंक सिर्फ मरीज़ को ही रक्त देता है, अर्थात ब्लड बैंक में एक्सचेंज के लिए हम रक्त रक्त दान नही करते हैं.
. रक्त दान से पहले सदस्य को जूस या रिफ्रेशमेंट और रक्त दान के बाद भी रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था मरीज के परिजनों को करनी होगी.
.ध्यान रखिये, रक्तदान करते समय मरीज के परिजनों या फिर अस्पताल द्वारा की गई कोई भी लापरवाही जिससे हमारे सदस्य को हानि हो सकती है उस पर कार्यवाही की जाएगी.
. सदस्य द्वारा रक्त दान करने के बाद कृपया सदस्य को मरीज की पहचान का कोई भी प्रमाण की प्रतिलिपि देनी जरूरी है.
No comments:
Post a Comment